Dehradun: मृतक महिला का कब्र से बाहर निकाला पुलिस ने शव, खुलेंगे कई राज

Spread the love

देदेहरादून: वसंत विहार क्षेत्र में पुलिस ने हत्या की आशंका पर गर्भवती महिला का शव कब्र से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में भिजवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें शव पर कोई गहरी चोट के निशान नहीं मिले. ऐसे में बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है. साथ ही शव को फिर से दफना दिया गया है.

आज सुबह यानी 25 सितंबर को मजिस्ट्रेट की निगरानी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव निकाला गया. कब्र से मृतक विवाहिता का शव निकालने के दौरान मायके और ससुराल पक्ष के लोग भी मौजूद रहे. साथ ही पूरी वीडियोग्राफी कर कब्र से शव निकाला गया. इसके बाद अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से जुड़े कोई निशान नहीं मिले. ऐसे में डॉक्टरों ने बिसरा लेकर शव पुलिस को सौंप दिया.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मलकान बसी निवासी मुमताज ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी फराह की शादी साल 2011 में सलीम निवासी कांवली गांव, मनिहार मोहल्ला (देहरादून) के साथ हुई थी. शादी के बाद सलीम सऊदी अरब चला गया. वो तीन साल पहले अपने घर लौटा. उसके बाद फिर सऊदी अरब वापस चला गया था, लेकिन फराह की मौत के बाद उसे वापस आना पड़ा.

फराह के परिजनों का आरोप था कि सलीम उसे खर्चा तक नहीं देता था. उसकी मां ही उसे रुपए देती थी. ये भी आरोप लगाया कि फराह का ससुर जरीफ, सास शहनाज, देवर शोएब, शाहरुख और फूफा सुहैल उसे लगातार परेशान करते थे. साथ ही सलीम को कई बार लाखों रुपए देने के भी आरोप लगाए. बीती 18 सितंबर को रात एक बजे फराह के ससुराल वालों ने उनके दिल्ली के रिश्तेदार को बताया कि उसने (फराह) ने सुसाइड कर लिया है.

आरोप है कि मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के लिए कहा, लेकिन सलीम के फूफा ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की. ऐसे में उन्हें शक हुआ कि कुछ न कुछ फराह के साथ गलत हुआ है. इसके बाद उनके पास उन महिलाओं का फोन आया, जिन्होंने कब्रिस्तान ले जाने से पहले फराह के शव का स्नान कराया था. उन महिलाओं ने बताया था कि फराह के गले पर घोंटने के जैसे निशान थे, जिससे ऐसा लग रहा था कि किसी रस्सी से गसा कसा गया हो.

बताया जा रहा कि फराह उस वक्त गर्भवती भी थी. लिहाजा, उसके साथ गर्भ में पल रहा बच्चा भी मर गया. ऐसे में फराह के मायके वालों ने शक के आधार पर जरीफ, शहनाज, शोएब, शाहरुख और सुहैल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. उधर, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए.

वहीं, फराह के पति सलीम का कहना है कि जो उन पर आरोप लगे हैं, वो सब निराधार हैं. अगर कुछ इस तरह का शक था, तो उसी दौरान ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवानी चाहिए थी. साथ ही बताया है कि उनकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाया था जिससे उसकी मौत हुई थी. उनके आपस में अच्छे संबंध थे. इसके अलावा उनका कहना है कि पुलिस की ओर से जो भी जांच होगी, उसमें सहयोग किया जाएगा.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *