बस्तियों से मेरा पुराना नाता- टूटने नहीं देंगे करेंगे नियामित, बस्ती वासियों को मिलेगा मालिकाना हकः चमोली
देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव अब अपने आखिरी दौर में जा रहा है। प्रचार-प्रसार भी बढ़ रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को वार्ड 34 गोविंद गढ़ आजाद कालोनी में विनोद चमोली ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में जहां उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया तो वहीं उन्होंने मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने की बात कही। साथ ही पार्षद प्रत्याशी महेंद्र कौर कुकरेजा और बीजेपी मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के लिए वोट की अपील की।
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने जनसभा को संबोधित करते हुए बस्ती वासियों का आभार व्यक्त किया तो वहीं उन्होंने क्षेत्र के लिए अपने और पार्षद द्वारा किए गए कार्य गिनाएं। उन्होंने कहा कि उन्होंने और हरबंस कपूर जी ने बस्तियों के लिए बहुत काम किए है। बस्तियों को बचाने के लिए उन्होंने काम किया। हाउस टैक्स हो या टीचर कॉलोनी का मामला क्षेत्र के लिए लगातार काम किए गए है। बीजेपी ने शुरू से क्षेत्र के लिए काम किया हैं वहीं करती आई है, आगे भी करेगी।
कांग्रेस के मलिन बस्तियों को तोड़ने के बयान पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह खुद दो बार वह मेयर रहे एक बार गामा मेयर रहे हमने बस्तियों को तोड़ा नहीं। बस्तियों के लिए काम किया। अगर हमे तोड़ना होता तो हम काम न करते। बीच में जब बस्तियों को तोड़ने की बात आई तो सरकार के समक्ष वह और हरबंस कपूर जी खड़े हुए। अधिकारियों से बातचीत कर इन्हें बचाने का रास्ता निकाल अध्यादेश लाया गया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मलिन बस्तियों को लेकर चिंतित है और अगर इसके लिए सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़े तो राज्य सरकार मलिन बस्तियों को लेकर वहां तक जाए। इतना ही नहीं उन्होने बस्तियों को नियमित करने मालिकाना हक दिलाने की बात कही। साथ ही जनता से महेंद्र कौर कुकरेजा और बीजेपी को जीतने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता ये न देखें कि पार्षद कौन है और मेयर कौन है वह बस कमल के फूल पर मोहर लगाएं।
वहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार अपने कार्य के दम पर मूलभूत सुविधाओं को पूरा करते हुए इस प्रदेश का निरंतर विकास में लगी है हमें अगर विकास की गति को बनाए रखना है तो हमें नगर निगम बोर्ड में अपना प्रतिनिधि बनाना होगा उसके लिए हमें बीजेपी को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाना है और सौरभ थपलियाल एवं सभी प्रत्याशियों को जीत दर्ज कराकर महानगर देहरादून में विकास की लहर को लाना है।
महेंद्र कौर कुकरेजा जोड़ने का काम करती है तोड़ने का काम नहीं करती है। आजतक भाजपा ने तोड़ने का कोई काम नहीं किया हैं। न तोड़ा हैं न तोड़ेंगे। हम मलिन बस्तियों को
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुमित पाण्डेय, पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुकरेजा, महेंद्र कौर कुकरेजा, भाजयुमो नेता जतिन कुकरेजा, संतोश कोठियाल, सागर श्रीवास्ताव, महेंद्र सिंह, मेजर सिंह, राजकुमार, बबलू बंसल, मुकेश शर्मा आदि लोग शामिल रहे।