Dehradun: वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर में हुई आप महानगर कमेटी की अहम बैठक, हुई ये चर्चा

Spread the love

नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुटी AAP, कासिम चौधरी हो सकते है भावी प्रत्याशी

खबरनामा/देहरादूनः आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की देहरादून महानगर कमेटी की एक बैठक वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर में पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कासिम चौधरी के नेतृत्व में की गई, जिसमें संगठन विस्तार एवं नगर निगम चुनाव को लेकर एक सकारात्मक चर्चा हुई।

महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इस बार के नगर निगम चुनाव में एक बड़ा विकल्प बनकर उभरेगी, और आने वाले समय में पार्टी इस तरह की बैठकें पूरे देहरादून महानगर क्षेत्र के हर वार्ड में करेगी।

देहरादून महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी ने पार्टी की दिल्ली और पंजाब में चल रही योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में चलने वाली आम आदमी पार्टी की सरकारें ही आम आदमी के जीवन में बदलाव ला सकती हैं क्योंकि शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी और महिलाओं की बेहतरी लिए सिर्फ आप की दोनों सरकार काम कर रही है।

पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कासिम चौधरी ने कहा कि अगर पार्टी नगर निगम चुनाव में मुझे इस वार्ड से लड़ने का मौका देती है तो मैं पार्टी को निराश नहीं करूंगा इसकी गारंटी इस बैठक में बैठे क्षेत्रवासी भी ले सकते हैं उनकी इस बात का समर्थन पूरे वार्ड से आए सैकड़ों लोगों ने हाथ उठाकर किया।
इस बैठक में महानगर महासचिव जितेन पंत, महानगर सचिव चौधरी रविंदर कुमार, सलीम प्रधान, विनोद भट्ट, आरिफ खान, अकिल अहमद संजय थपलियाल, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *