Dehradun: कन्या गुरुकुल में प्रवेश का सुनहरा अवसर, बिना सी.यू.ई.टी के भी हो रहे दाखिले, पढ़ें अपडेट

Spread the love

देहरादूनः गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) के देहरादून स्थित कन्या गुरुकुल परिसर में सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परिसर में सी.यू.ई.टी. के बिना भी ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले पूरे उत्साह के साथ हो रहे हैं । परिसर में छात्राओं के लिए बीएससी (कंप्यूटर साइंस) पाठ्यक्रम भी शुरू कर दिया गया है| यह चार वर्ष पाठ्यक्रम एनईपि-2020 के तहत संचालित किया जायेगा| इच्छुक छात्राएं यहां अपनी पसंद के विषयों में बी.ए., बी.एससी, एवं एम.ए. में दाखिला लेकर अपने सुनहरे भविष्य की उड़ान भर सकती हैं।

परिसर में वैदिक परंपराओं यज्ञ-हवन, परम्परागत शिक्षा प्रणाली योग व संस्कृत के साथ ही आधुनिक विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, ड्राइंग व पेंटिंग, पुरातत्व एवं संग्रहालय विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत, कंप्यूटर के अंतर्गत अनेक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। हिंदी – अंग्रेजी भाषाएं जहां आपके लिए प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में रोजगार की संभावनाएं बनाती हैं वहीं पत्रकारिता व अनुवाद जैसे क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर खुलते हैं। संगीत में गायन व वादन दोनों की सुविधाएं आपको अपनी रुचि के अनुसार यहां पढ़ने को मिलेंगी।

वर्तमान समय में योग की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए कैंपस में सर्टिफिकेट कोर्स, पीजी डिप्लोमा, योग एमए/एमएससी भी अनुभवी एवं योग्य शिक्षिकाओं द्वारा पढ़ाया जाता है। शारीरिक शिक्षा व रोचक विषय के रूप में ड्राइंग व पेंटिंग में भी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की जा सकती है। इतिहास व पुरातत्व जैसे विषय एक ओर जहां आपको भारतीय इतिहास व संस्कृति को समझने में मदद करेंगे वही टूरिज्म जैसे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा। मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन डिग्री के साथ अर्थशास्त्र जैसे विषय में डिग्री प्राप्त कर बैंकिंग सेक्टर, फाइनेंस के साथ ही अपना स्टार्टअप, बिजनेस भी शुरू कर सकते है।

आज के इस डिजिटल युग में कंप्यूटर साइंस जैसे विषय में बीएससी व एमसीए की डिग्री लेकर बच्चे देशी – विदेशी व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। प्राचीन व आधुनिक विषयों में पढ़ाई करने के साथ ही गुरुकुल में बालिकाओं के लिए अत्यंत सुरक्षित व प्रोत्साहित करने वाला वातावरण मिलता है जिससे अभिभावक निश्चिंत होकर बालिकाओं को 100 वर्ष से भी पुरानी व स्थापित गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के इस कैंपस में भेजते हैं। परिसर में छात्राओं के लिए छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध है|


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *