देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के टी स्टेट में मंगलवार देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश वाहन चोर गिरोह के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन चोर गिरोह के कुछ बदमाश प्रेमनगर इलाके से जा रहे हैं। सूचना पर एसओजी और पुलिस की टीम ने घेराबंदी की। पुलिस नजदीक पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर टक्कर मार दी और फायरिंग करते हुए भागने लगे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। देर हुई इस मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में घायल बदमाश के खिलाफ कई थाना-क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज है।