देहरादूनः उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव को लेकर जोर शोर से सभी प्रत्याशी अपना दमखम दिखा रहे हैं।देहरादून में कांग्रेस ने जहां वार्ड प्रत्याशियों को रविवार को सिंबल दे दिए तो वहीं मेयर का ऐलान कर दिया। जिसके बाद वार्ड 34 गोविंदगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखे। मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अमृता कौशल को टिकट मिलने पर घर पहुंच अग्रीम जीत की बधाई दी।
देहरादून नगर निगम चुनाव के अंतर्गत गोविंदगढ़ वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने पर अमृता कौशल को बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं मिलना शुरू हो गई। अमृता कौशल आज अपना नामांकन करने वाली है। उन्होंने जीत के लिए कमर कस ली है। अमृता का कहना है कि वह जनता हित के अहम मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेंगी।