देहरादूनः उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए चुनाव नामांकन के आखिरी दिन कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं देहरादून नगर निगम सीट पर भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने पूरे दमखम के साथ जुलूस निकाल कर नगर निगम पहुंच अपना नामांकन कराया।
देहरादून नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने नामांकन के आखिरी दिन भाजपा महानगर कार्यालय से रैली निकालते हुए नगर निगम में पहुंचे। यहां उन्होंने अपना नामांकन करवाया। इससे पहले महानगर कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर मेयर प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी। वहीं मीडिया से बात करते हुए सौरभ थपलियाल ने देहरादून शहर में होने वाले कार्यों को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया. साफ-सफाई से लेकर खराब ट्रैफिक व्यवस्था और युवाओं में बढ़ते नशे पर उन्होंने अपनी चिंता जाहिर की.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार युवा चेहरे पर विश्वास जताते हुए छात्र राजनीति से निकले सौरभ थपलियाल पर विश्वास जताया है।