देहरादूनः रायपुर विधानसभा में नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी की हुई बड़ी बैठक, की गई ये चर्चा

Spread the love

खबरनामा/देहरादूनः महानगर देहरादून के रायपुर विधानसभा के अंतर्गत बीरचंद्रसिंह गढ़वाली मण्डल में नगर निगम चुनाव के मध्य नजर रखते हुए बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा सर्वप्रथम बाबा केदारनाथ को प्रणाम करते हुए सभी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेशवासियों को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी है हम सब लोगों ने अभी उत्तराखंड के चुनाव में जो लोकसभा के चुनाव हुए उसमें हम सब लोगों की अहम भूमिका रही है प्रत्येक व्यक्ति ने अपने आप में लोकसभा प्रत्याशी के रूप में कार्य को किया है। और इस कार्य शैली के अनुसार हम उत्तराखंड की पांचो लोक सभा जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि अब हमारे सामने एक नई चुनौती और है नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं हम सब लोगों की इसमें अपनी-अपनी भूमिका रहेगी हम में से ही लोग कुछ प्रत्याशी भी रहेंगे। संगठन में सभी को अपनी तैयारी करने का अधिकार है लेकिन जब संगठन और शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाते हैं तो हम सब लोग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों पर अपना विश्वास जताकर भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाएं और निश्चित रूप से ही आने वाले नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।

कार्यक्रम में रायपुर विधानसभा के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने सभी कार्यकर्ताओं को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि रायपुर विधानसभा हर चुनौती के लिए तत्पर रहती है और आने वाले चुनाव में भी हमारे सभी रायपुर विधानसभा के पार्षद अधिक से अधिक मतों से जीतकर आएंगे भारतीय जनता पार्टी संगठन जिसको भी कमल के निशान के साथ मैदान में उतरेगी हम सब मिलकर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाएंगे।

कार्यक्रम में दर्जाधारी मंत्री विनोद उनियाल महानगर उपाध्यक्ष एवम मंडल प्रभारी सुनील शर्मा, महानगर मंत्री विमल उनियाल, मंडी के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप बुटोला ,दिलीप कंडारी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश बडोनी एवं मंडल के कार्यकर्ता पार्षद गण उपस्थित थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *