देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सटे सहसपुर में जहां एक मृतक को जीवित बताकर सरकारी धन व सड़क बनाने जैसे गंभीर आरोपों का मामला सामने आया तो वहीं मामले में अब बीडीसी छोटा रामपुर अल्लारखा सामने आ गए है। उन्होंने जहां अपने ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताया है तो वहीं कहा है कि जांच रिपोर्ट से सच सबके सामने आ जाएगा। जबकि जो उनपर आरोप लगा रहे हैं वह स्वयं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है। सूचना का अधिकार से मिली जानकारी से पता चलता है कि सहसपुर और विकासनगर में पूरे परिवार पर चालीस मुकदमें दर्ज है।
दरअसल इजहार निवासी रामपुर कलां ने खंड विकास अधिकारी सहसपुर देहरादून को पत्र लिखकर आरोप लगाए थे कि ग्राम प्रधान रामपुर कलां वार्ड 10 हरिजन बस्ती में संपर्क मार्ग से अमर सिंह आदि के घर तक सीसी कार्य माह अगस्त सितंबर 2023 में कराया गया। जिसमें लगभग एक लाख पिछत्तर हजार नौ सो इक्यासी रुपए के सरकारी धन का गबन किया गया। 21/01/24 से 03/02/24 में मनरेगा के तहत असगर अली पुत्र सुक्कड़ निवासी रामपुर कलां देहरादून को मजदूरी के लिए सरकारी धन भी हड़प लिया।वादी के अनुसार असगर अली की मृत्यु हो चुकी है। जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जांच अधिकारी को दिया गया। जांच में आरोप सही पाए गए मगर क्षेत्र पंचायत सदस्य की खास पकड़ के चलते अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इन आरोपों पर बीडीसी मेंबर अल्लाहरखा ने कहा कि उनकी छवि भूमिल की जा रही। वह अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। साथ ही इजहार और उसके परिवार पर अपराधिक प्रवृत्ति का होने का आरोप लगाया। भूमि कब्जे से लेकर गाड़ियों पर लाल बत्ति लगाकर घूमने जैसे आरोप लगाए उन्होंने कहा कि फिलहाल यह जांच का विषय है इसमें मैं कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहता। मनरेगा के जॉब कार्ड में पूरे परिवार के नाम होते है। उसमें परिवार का सदस्य काम की मांग करता है। एटेंडस लगती है कहा क्या गलती हुई है इसकी जांच की जा रही है।
वहीं मामले में जांचाधिकारी ने कहा कि उनकी तरफ से तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। मामले में जल्द ही फैसला सामने आ जाएगा।