देहरादूनः दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बड़ी खबर देहरादून से है। बताया जा रहा है कि देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिससे शासन-प्रशासन में हड़ंकप मच गया। आनन-फानन में एयरपोर्ट टर्मिनल को खाली करा दिया गया है। जांच की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां कर रही मौके पर जांच
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के जैसा मामला देहरादून में भी सामने आया है। यहां देहरादून एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और हवाई पैसेंजर थे उन सभी को बाहर कर दिया गया है। टर्मिनल पर इस समय तमाम सुरक्षा एजेंसियां धमकी की जांच कर रही हैं।
फ्लाइट मूवमेंट व ऑपरेशन पूरी तरह ठप
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट टर्मिनल को सुरक्षा एजेंसियों ने चारों तरफ से घेर लिया। इस बार पूरा टर्मिनल खाली कराकर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं। किसी को भी एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। एयरपोर्ट पर फ्लाइट मूवमेंट व ऑपरेशन पूरी तरह ठप पड़ा है। वहीं एयरपोर्ट आने वाले हवाई पैसेंजरों, कार चालकों आदि को एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया है।
पहले कभी नहीं कराया गया था टर्मिनल को खाली
गौरतलब है कि विमानों के अंदर बम होने की धमकी कई बार पहले भी मिली थी, लेकिन इससे पहले कभी भी टर्मिनल को खाली नहीं कराया गया था। इससे पहले आज सुबह दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को बम रखे जाने की धमकी वाला ई-मेल मिला था। इस मेल के बाद दिल्ली पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में स्कूलों में बम निरोधक दस्ता भेजा गया। हालांकि, अभी तक सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये मेल कहां से और किसने भेजा।