खबरनामा/ विकास नगर: विकास नगर मुख्य बाजार क्षेत्र में तब अफरा तफरी मच गई ,जब विकासनगर बाजार एक हार्डवेयर के गोदम में भीषण आग लग गई. आनन फान में फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया.
विकास नगर के मुख्य बाजार में स्थित गीता भवन के पास स्थित एक हार्डवेयर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भंयकर थी की स्थानीय लोगों और दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने गोदाम मे रखा सारा सामान अपनी आगोश मे ले लिया. आसपास धुएं के गुबार उठने लगा .आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग काफी संख्या में एकत्र हुए.
आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों दी गई .सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों के वाहनों ने आग पर पानी की बौछारें की. आग से गोदम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. विकासनगर कोतवाली के एसएस आई संजीत ने बताया आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची.
इस दौरान लोगों से गोदाम में लगी आग से दूरी बनाए रखने को कहा गया. उन्होंने कहा दमकल कर्मियों की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया आग काबू करने में करीब डेढ घंटे लगे. उन्होंने बताया आग लगने के कारण पास में वैल्डिंग की चिंगारी बताई जा रही है. साथ ही पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.