डलमऊ को भीषण जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी – अजय अग्रवाल

Spread the love

डलमऊ में रिंग रोड अथवा बाईपास बनना बेहद जरूरी-अजय अग्रवाल

ब्यूरो चीफ उमेश श्रीवास्तव/रायबरेली। भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल एवं भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने आज डलमऊ पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित सभी डलमऊ वासी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि डलमऊ में चार तरफ को बड़े शहरों को रोड जाती है जिसमें एक इलाहाबाद रोड है दूसरी फतेहपुर रोड है तीसरी लालगंज रोड है और चौथी रायबरेली रोड है । यहां पर मुराईबाग चौराहा और चारों रोड पर बहुत दूर तक भारी ट्रैकों का भीषण जाम लगा रहता है जिसकी वजह से डलमऊ का व्यापार तो चौपट हो ही गया है और आए दिन जान-माल की हानि होती है ।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगे बताया कि कुछ समय पहले रायबरेली रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक छात्रा को ट्रक ने पूरी तरह कुचल दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी l उन्होंने आगे बताया कि डलमऊ के इन्हीं रास्तों पर कई विद्यालय हैं जिससे कि बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं का आवागमन रहता है और इस जाम का एकमात्र स्थाई हल रिंग रोड अथवा बाईपास का बनना है। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने मौके को भी देख लिया है तथा सारे मामले को ठीक से समझ लिया है और वह केंद्र में नई सरकार के गठन होते ही डलमऊ के लिए रिंग रोड अथवा बाईपास बनवाने का आदेश पारित करवाएंगे ।

बैठक में भाजपा के डलमऊ मंडल के अध्यक्ष महेंद्र पटेल, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में सुधीर जायसवाल, सत्येंद्र दीक्षित, राजकमल गुप्ता, अरविंद जायसवाल, सुशील कुमार, अरविंद अग्रवाल, कृष्णकांत यादव, पवन मोदनवाल आदि उपस्थित थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *