चारधाम यात्राः बारिश के बीच यमुनोत्री धाम के लिए उमड़ी भीड़, कई किलोमीटर तक यात्री रास्ते में ही फंसे रहे श्रद्धालु

Spread the love

यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। कपाट खुलते ही धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, दोपहर में मौसम भी बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस बीच बारिश में ही श्रद्धालु विभिन्न पड़ावों से धाम में दर्शन के लिए  रवाना हुए। उधर, भीड़ इतनी उमड़ी की कई किलोमीटर तक यात्री रास्ते में ही फंसे रहे। वहीं, एसएचओ संतोष कुंवर ने बताया कि बारिश होने के चलते सुरक्षा के लिहाज से श्रद्धालुओं को जानकीचट्टी से आगे जाने से रोक दिया है।

यमुनोत्री के सड़क मार्ग एवं पैदल मार्ग पर जगह-जगह लगे जाम ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की पहले दिन ही पोल खोल दी। जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग, रानाचट्टी, हनुमान चट्टी, फूलचट्टी, कृष्णाचट्टी तक जगह-जगह चार किलोमीटर लंबा जाम है। जाम में फंसे मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु ने बताया कि वह छोटे बच्चे साथ हैं और यहां लोग चार से पांच घंटे से लाइन में लगे हैं, लेकिन आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने आज चारों धामों में बारिश की संभावना जताई है। कुछ जगह हल्की बर्फबारी भी संभव है। जबकि, प्रदेशभर में झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने 13 मई तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। उन्होंने गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट जरूर लाएं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *