कांग्रेसियों ने किया सीएम धामी का जोरदार विरोध, पुलिस से झड़प के बाद कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

Spread the love

हल्द्वानी: युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में आज कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हल्द्वानी दौरे का जोरदार विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस से जमकर धक्का मुक्की हुई कड़े संघर्ष के बाद पुलिस ने सिंधी चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया।

कार्यकर्ताओं ने शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं में रोक लगाने खाघ पदार्थों व सब्जियों आसमान छूती कीमतों में रोक लगाने। बिजली के स्मार्ट मीटर लगवाने रोक लगाने की मांग । राजपुरा में सीवर लाईन का शीघ्र निर्माण करने। युवाओं को रोजगार देने। गरीबों के सफेद लाल राशन कार्ड बनवाने ।आईएसबीटी का निर्माण करने जैसे तमाम मुद्दे जोरदार तरीके से उठाये।

युवा नेता हेमन्त साहू व राजेन्द्र बिष्ट ने कहाँ मुख्यमंत्री बेवजह के हवाई दौरे कर रहे जिससे शहर वासियों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा मुख्यमंत्री को जनहित मे बदहाल स्वास्थ सेवाओं बेरोजगारी आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिये ध्यान नही है।

युवा नेत्री दीपा खत्री ने कहा सरकारी संस्थान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे सरकार मूर्क दर्शक बनी है।सामाजिक कार्यकर्ता प्रीती आर्या ने मांग उठाई नगर निगम चुनाव से पहले ही राजपुरा में सीवर लाईन निर्माण का काम शुरू किया जाये। विरोध करने वालों में मुख्य रूप हेमन्त साहू हिमान्शु गाँधी राजेंद्र बिष्ट प्रीती आर्या राजकुमार सिंह यादव सहिल राज दीपा खत्री नील खत्री समेत अन्य लोग थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *