कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने मीडिया कोर्डिनेटर टीम की लिस्ट आज जारी कर दी है। लिस्ट में 18 सदस्यों के नाम है। राजीव महर्षि के नेतृत्व में टीम घोषित की गई है।
बता दें कि कांग्रेस की मीडिया कोर्डिनेटर लिस्ट में मथुरा दत्त जोशी, गरिमा दसोनी, सूर्यकांत धस्माना, सुरेंद्र अग्रवाल जैसे दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है। हालांकि लिस्ट जारी होने के साथ ही विवादों में आ गई।
बताया जा रहा है कि मीडिया कोऑर्डिनेटर कमेटी की लिस्ट में पार्टी छोड़ चुके दीपक बलुटिया का नाम जारी कर दिया गया हालांकि बाद में लिस्ट में लाल स्याही लगाकर नाम हटा दिया गया।