आज निकाय चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है. देहरादून से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने संकल्प पत्र जारी किया है. इस दौरान उनके साथ सीडब्लूसी मेंबर गुरदीप सिंह सप्पल , पूर्व कबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.
देहरादून के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने मंगलवार को अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि देहरादून का स्वरूप वापस लाना हमारी प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही मेगा मास्टर आधारित देहरादून नगर निगम क्षेत्र में एकीकृत, समग्र और सतत विकास होगा.
पोखरियाल ने कहा मलिन बस्तियों का नियमितीकरण होगा. इसके साथ ही मालिकाना हक दिया जाएगा। पोखियाल ने कहा अगर मेयर पद की कुसरी हमें मिलती है तो राजधानी देहरादून में जल भराव की समस्या का निस्तारण किया जाएगा. इसके साथ ही हम ग्रीन दून और क्लीन दून के सपने को साकार करेंगे।