समाजसेवी सुधा द्विवेदी ने हर हाल में यथासंभव मदद करने का दिया भरोसा
ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव /लालगंज (रायबरेली)। सरेनी विधानसभा की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व प्रख्यात समाजसेवी का सुधा द्विवेदी ने सरेनी क्षेत्र के कोटिया एहतमाली गांव पहुंच कर अग्नि पीड़ितों का हाल जाना और उन्हें यथासंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी आकर्षण द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञात हो की गत दिनों कोटिया एहतमाली गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण सात घरों की गृहस्थी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई थी। जिससे पीड़ित परिवारों के सामने खाने पीने का संकट आ खड़ा हुआ है। सूचना के बाद कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों की शुध ली। यथासंभव तात्कालिक मदद देकर उन्हें पार्टी से मदद दिलाने का आश्वासन दिया। कांग्रेस नेत्री ने बीमार चल रहे ग्राम प्रधान के घर जाकर उनका भी हाल जाना इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पत्रक बांटकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। कांग्रेस नेत्री से मिलकर पीड़ित परिवार बेहद अभिभूत दिखे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष आकर्षक द्विवेदी, कांग्रेस कार्यकर्ता धर्मेंद्र त्रिवेदी, गिरीश बहादुर सिंह, वंश बहादुर सिंह, संतोष पांडेय, श्रीफाउंडेशन के कार्यकर्ता लोकनाथ दीक्षित, सीमा कुमारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।