काँग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने जनता से मांगी मदद, की ये भावुक अपील

Spread the love

गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में लगातार सक्रियता, क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर मुखर रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने जनता से भावुक अपील की है। उन्होंने आमजन से उनका साथ मांगते हुए आर्थिक मदद मांगी। उन्होंने कहा कि गढ़वाल की महान जनता के आशीर्वाद से मैं लोकसभा चुनाव के रण में काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर उतर चुका हूं। साथियों ये लड़ाई गढ़वाल की जनता और केंद्र सरकार के बीच की है। ये लड़ाई गढ़वाल की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने की है, ये लड़ाई अग्निवीर योजना को खत्म करके हमारे युवाओं को न्याय दिलाने की है, ये लड़ाई जोकने शीमठ आपदा पीड़ितों को न्याय दिलाने की है, ये लड़ाई एक सशक्त भू कानून और मूलनिवास को लागू करने की है।

इस लड़ाई में शुरू से अभी तक आप सबका मुझे बहुत प्यार व आशीर्वाद मिला है। ये चुनाव हमें 1982 की याद दिलाता है जब पहाड़ पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा जी को हराने के लिये पूरी केंद्र व राज्य सरकार खड़ी हो गयी थी। इस बार भी केंद्र व राज्य सरकार आपके इस बेटे को चुनाव में हराने के लिये पूरा जोर लगा रही है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि गढ़वाल की महान जनता अपने बेटे को हारने नहीं देगी।

साथियों, अब इस लड़ाई को लड़ने के लिये मुझे आर्थिक तौर पर अपनी महान जनता से सहयोग की जरूरत है। भाजपा की तरह हमारे पास धनबल और बाहुबल नहीं है, मैं ये चुनाव आप लोगों के सहयोग से लड़ रहा हूँ। आप एक ,दो, पांच ,दस, बीस रुपए तक मेरी मदद कर मुझे अपना सहयोग एवं आशीर्वाद अवश्य देंगे मुझे पूरा विश्वास है।
आप नीचे वीडियो में दी गयी जानकारी से मुझे को सहयोग कर सकते हैं।

Name – Ganesh Prasad Godiyal
Account No. – 42826168952
IFSC – SBIN0007493
Branch – Paithani, Pauri Garhwal


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *