देहरादूनः- उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव समिति के सदस्य अमरजीत सिह ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए है। जिसकी उन्होंने भारत निर्वाचन अयोग से शिकायत की है।
अमरजीत सिह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोशल मीडिया में राममंन्दिर के नाम पर वोट मांगने के आरोप लगाए है। जिसके प्रमाण देते हुए उन्होंने भारत निर्वाचन अयोग नई दिल्ली से बीजेपी के आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन करने की शिकायत की है।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन हो रहा है। भारत सरकार निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग इन दिनों संवैधानिक संस्था निर्वाचन आयोग की भूमिका पक्षपाती प्रतीत हो रही है।