महाविद्यालय चुड़ियाला हरिद्वार में स्टार्टअप बूट कैम्प का आयोजन, ये हुआ खास

Spread the love

हरिद्वार: भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के तत्वावधान में उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला हरिद्वार में 3-4 सितम्बर 2024 को दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का आयोजन होना प्रस्तावित था ।

राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला हरिद्वार में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का आयोजन देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष विक्रम ने मुख्यअतिथि एवं आगतुकों का स्वागत अपने सहयोगियों के साथ किया ।

आज की मुख्य अतिथि विधायक भगवानपुर ममता राकेश के कर कमलों से शुभारम्भ हुआ। उन्होंने छात्रों से कहा उद्यमिता को सार्थक बनाने हेतु आप के उद्यम एवं स्वरोज़गार की प्रवृत्ति ही व्यक्ति को समाज में आर्थिक रूप से सम्पन्न बना कर समाज में सम्मानित स्थान प्रदान करता है।आप सभी के सहयोग के लिए उत्तराखण्ड सरकार के साथ ही भगवानपुर क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के परस्पर सहयोग के लिए मैं अपना सम्पूर्ण प्रयास करूँगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.राम अवतार सिंह ने कहा आप सभी के सामाजिक उन्नयन हेतु देवभूमि उद्यमिता योजना अत्यन्त सहायक है, जिसमें आप सभी का सहयोग अत्यन्त ही आवश्यक है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 100 से अधिक छात्रों ने सहभाग किया । महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी मनराल सहायक आचार्य अर्थशास्त्र द्वारा किया गया । जिन्होंने देवभूमि उद्यमिता योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला ।देवभूमि उद्यमिता योजना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार तथा कौशल विकास के प्रति प्रेरित करना है।
दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप के प्रथम दिवस में विद्यार्थियों को उद्यमिता का अर्थ, देवभूमि उद्यमिता योजना का उद्देश्य, विद्यार्थियों के लिए इस योजना का महत्व आदि के विषय में जानकारी दी।

साथ ही विद्यार्थियों को अपने उद्यम संबंधी आइडिया पर काम करने तथा स्वरोजगार के लिए नए अवसर खोजने के प्रति प्रेरित किया गया. किस प्रकार वे अपने स्वरोजगार को प्रारंभ कर सकते हैं पर चर्चा की गई साथ ही विद्यार्थियों को महाविद्यालय में स्थापित देव भूमि उद्यमिता केंद्र में होने वाले विभिन्न गतिविधियों मैं प्रतिभाग हेतु प्रेरित किया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *