देहरादून पहुंचे CM योगी ने दिखाये आक्रामक तेवर, 19 मिनट के भाषण में कर गए ये अपील

Spread the love

खबरनामा ऑनलाइन/ देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई जनसभाएं की. योगी आदित्यनाथ ने टिहरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले देहरादून जिले में अंतिम जनसभा की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ 19 मिनट तक जनता से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना से लेकर पाकिस्तान के हालात और अपराध को कुचलने जैसे विषयों को जनता के सामने रखा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देहरादून में टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी के पक्ष में जनसभा की. देहरादून में शाम 4:29 मिनट पर अपने संबोधन को शुरू करते हुए उन्होंने 4:48 तक कुल 19 मिनट अपनी बात रखी. योगी आदित्यनाथ ने भाषण की शुरुआत बदरीनाथ धाम, मां गंगा, यमुना और हर हर महादेव के नारे के साथ की. इस दौरान उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती का जिक्र करते हुए उन्हें नमन किया.

योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा घोषणा पत्र में युवा, महिला, गरीब और किसान के उत्थान की सोच के साथ आगामी कार्य योजना को रखा गया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तर प्रदेश की 80 सीटें और उत्तराखंड की पांच सीटों को मिलाकर कुल 85 सीटें मोदी जी के गले का हार बनेंगी.

योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ और बदरीनाथ में हुए कार्यों का भी अपने भाषण में जिक्र किया. उन्होंने कहा अयोध्या में राम मंदिर में राम लला विराजमान करने वालों को ही जनता ने फिर से लाने का मन बना लिया है. इस दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस ने देश में जातिवाद और तुष्टिकरण देने का काम किया है. भाजपा ने नक्सलवाद आतंकवाद और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के साथ ही सैकड़ो साल बाद राम मंदिर की स्थापना की है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कुछ लोग उन्हें कहते हैं कि यदि उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर कार्रवाई होगी तो वह उत्तराखंड चले जाएंगे, लेकिन इन अपराधियों को उत्तराखंड जाने लायक वह नहीं छोड़ेंगे. यही नहीं जेल से पहले जहन्नुम का रास्ता भी उनके लिए खोल दिया गया है. आदित्यनाथ ने कहा जो आपकी आस्था का सम्मान नहीं करता उसको लाने का कोई औचित्य नहीं है. सभी को मोदी को देखकर वोट देना है. योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में पंच कमल खिलाने की अपील की. योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा पहले 3 घंटे में 50 फीसदी वोटिंग करनी है. ऐसा करने से हर घर में हर-हर बम बम के साथ फिर से मोदी सरकार का रास्ता खुल जाएगा.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *