टिहरी में सीएम धामी ने विपक्ष पर साधा निशाना, BJP प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी के लिए मांगे वोट

Spread the love

खबरनामा/टिहरी/ मनमोहन सिंह: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार 17 जनवरी को टिहरी गढ़वाल पहुंचे, जहां उन्होंने टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी के लिए वोट मांगे. इस दौरान सीएम धामी ने जहां बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाया तो वहीं कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

सीएम धामी का संबोधन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले टिहरी समेत उत्तराखंड के कई जिलों में लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण का काम किया जा रहा था. इसी तरह राज्य के मूल अस्तित्व के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी, लेकिन बीजेपी सरकार धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लेकर आई और दस साल तक की सजा का प्रावधान बनाया.

तीन साल में 19 हजार लोगों को मिला रोजगार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने दंगा रोधी कानून बनाया. अब प्रदेश में कोई दंगा करके, मारपीट करेगा या फिर संपत्तियों को नुकसान पहुंचाएगा, तो उसकी भरपाई उसी व्यक्ति से की जाएगी. बीजेपी सरकार ने देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया, जिसका परिणाम ये हुआ है कि बीते तीन सालों में 19 हजार से ज्यादा युवाओं को निष्पक्षता के साथ सरकारी नौकरी मिली. इस दौरान कोई पेपर लीक का मामला सामने नहीं आया. कहीं पर कोई नकल नहीं हुई.

जल्द लागू होगा यूसीसी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने लैंड जिहाज और थूक जिहाद के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है. लैंड जिहाज के नाम पर करीब पांच हजार हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया गया था, जिसे मुक्त कराया गया है. उत्तराखंड प्रदेश का पहला ऐसा राज्य बन गया है कि जहां सभी जाति और वर्ग के लोगों के लिए एक सामान कानून यानी सामान नागरिक संहिता कानून बन गया है, जो जल्द ही प्रदेश में लागू किया जाएगा.

सख्त भू-कानून लेकर आएगी सरकार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भू-कानून को लेकर भी बड़ी बात कही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप सख्त भू-कानून बनाकर राज्य के मूल स्वरूप से साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई सुनश्चित करेगी. इसकी प्रक्रिया भी गतिमान है. कोई भी व्यक्ति उत्तराखंड की जमीन की खरीद-फरोख्त गलत तरीके से नहीं कर सकता है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक तरफ जहां विकास के कई फैसले लेकर उनकी सरकार प्रदेश को आगे बढ़ा रही है, तो वहीं कांग्रेस और अन्य पार्टियां हैं, जो हमेशा विकास कार्यों और जनकल्याणकारी नीतियों का विरोध करती रहती हैं. जनता के सामने एक तरफ बीजेपी है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड को आगे बढ़ाने और सनातन के संवर्धन के लिए काम करती है. वहीं दूसरी और कांग्रेस है, जो बाबा केदार के नाम पर भी झूठ बोलकर राजनीति करने से पीछे नहीं हटती है. कांग्रेस भगवानों को भी राजनीति में घसीटने का काम करती है.

सीएम बोले- कांग्रेस करेगी भ्रष्टाचार का खेल: एक तरफ बीजेपी सरकार है, जो उत्तराखंड को अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में लगी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस है, जो इस जुगत में लगी है कि नगर निकाय चुनाव में उनका खाता खुल जाए और फिर से भ्रष्टाचार का खेल शुरू करे. अगर गलती से कांग्रेस या फिर निर्दलीय चुनाव जीत गए तो ये अगले पांच साल तक यही कहेंगे- अरे भाई हम तो कोई काम कर ही नहीं सकते, हमारी कोई सुनवाई ही नहीं करता है. हमारी कोई सरकार ही नहीं है. हमारी सरकार आएगी तो हम काम करेंगे. कब सरकार आएगी, कब नौ मन तेल होगा, कब राधा नाचेगी.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *