मनमोहन सिंह/टिहरी: जिले में अभी-अभी विकासखंड भिलंगाना के जखनियाली के नोताड गदेरे में बादल फटने से 2- लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि एक घायल को निकाला जा चुका है।
भानु प्रसाद और उनकी पत्नी के शव बरामद। बेटा घायल अवस्था मे मिला।
भानु प्रसाद 50 वर्ष
नीलम देवी पत्नी 45 वर्ष
विपिन पुत्र 28 वर्ष। घायल