निकाय चुनावः AAP कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक में हुई ये रणनीति तय, इस विजन पर करेंगे प्रचार

Spread the love

देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई है। वहीं शुक्रवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों, चुनाव संचालन समिति तथा महानगर कार्यकारिणी की एक बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले सभी प्रत्याशियों द्वारा जनता का आशीर्वाद प्राप्त होने के पश्चात पार्टी द्वारा जनता को दी गई पंद्रह गारंटी को पूरा करने तथा महानगर पदाधिकारियों द्वारा पार्टी प्रत्याशियों को सफल बनाने के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और देहरादून को भारत का नंबर वन शहर बनाने का अपना विजन जनता के सामने रखेंगे।उन्होंने कहा कि महानगर देहरादून की जनता भाजपा के पिछले मेयर के किए गए आकंठ भ्रष्टाचार से त्रस्त रही है और उनके आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के कारनामे शहर का बच्चा बच्चा जनता है।

आप कार्यकर्ता घर घर जा कर जनता को बताएंगे कि भले ही पिछले मेयर के कुकर्मों से पीछा छुड़ाने के लिए भाजपा ने सीटिंग गेटिंग फार्मुले को दरकिनार करते हुए मेयर का चेहरा बदला है लेकिन इससे भाजपा का चरित्र नहीं बदलेगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी अपने चुनावी कुप्रबंधन और भितरघातियों से परेशान है,ऐसे समय में जनता तीसरे विकल्प पर नजर जमाए हुए है।आम आदमी पार्टी ही जनता को सही विकल्प दे सकती है।

पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि यह चुनाव देहरादून के विकास और जनता की समस्याओं को दूर करने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को मेहनत और ईमानदारी से जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने का आह्वान किया।मेयर प्रत्याशी रविन्द्र आनंद ने कहा कि उनको पूर्ण विश्वास है कि उनको इस चुनाव में जनता का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा।क्योंकि आम आदमी पार्टी के पास देश की राजधानी समेत दो राज्यों के दर्जनों निगमों के कुशल संचालन का अनुभव है।

महानगर मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी कि पार्टी कल से 100 वार्डों में अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी। यह अभियान जनता के बीच पार्टी की नीतियों और योजनाओं को पहुंचाने पर केंद्रित होगा। इस अवसर परपार्टी के मेयर तथा सभी वार्ड प्रत्याशियों के साथ महासचिव जीतेन पंत,उपाध्यक्ष सुशील सैनी व हरि सिमरन,तारादत्त डंगवाल, आकेश भट्ट,वरिष्ठ नेता श्याम लाल नाथ,जसबीर सिंह रेनोत्रा, वीर सिंह,चौधरी रविन्द्र सिंह,युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन थपलियाल व युवा नेता चौधरी प्रशांत कश्यप आदि शामिल रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *