कैंट विधानसभा विधायक सविता कपूर और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोगों से की ये अपील, थपलियाल ने बताई प्राथमिकताएं
देहरादून में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर जारी है। सभी प्रत्याशी जोर शोर से महानगर में प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को वार्ड 34 में भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कैंट विधानसभा विधायक सविता कपूर और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में प्रकाश नगर चौक न 2 से श्री राम पूरम पार्क तक भारतीय जनता पार्टी का बिशाल जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां जनता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया तो वहीं उन्होंने गुरूद्वारा में माथा टेक जीत की और प्रदेश के सुख चैन की प्रार्थना की। जिसके बाद बीजेपी पार्षद प्रत्याशी महेंद्र कौर कुकरेजा और मेयर प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। तो वहीं दून के लिए अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए जनता से बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।
जनसभा के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी और पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार ने लगातार प्रदेश में विकास की लहर को बनाते हुए जन कल्याण योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ देने का काम कर रही है हमारी सरकार जनता को सुरक्षा देते हुए उनके प्रति चिंतित भाव से कई नियमों को लाकर जनता को सुरक्षित रखने का काम किया है आज कैंट विधानसभा के अंतर्गत मेरी माता बहनों का अपार स्नेह देखकर मैं कह सकता हूं कि इस विधानसभा से हमारे सभी प्रत्याशी जीतकर आएंगे और सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की यशस्वी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने महानगर नगर निगम चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया है मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि आने वाले समय में प्रत्येक वार्ड में युवाओं के लिए ओपन जिम हर वार्ड को ग्रीन वार्ड बनाएंगे साथी देहरादून नगर निगम क्षेत्र में दून दर्शन टूरिज्म विजन प्लान के तहत प्रमुख स्थलों को चिन्हित करते हुए हेरिटेज सर्किट बनाएंगे हमारी सरकार देहरादून नगर निगम में सम्मिलित नए क्षेत्र के निवासियों को अतिरिक्त करो से छूट देंगे। नगर निगम क्षेत्र में मिशन सर्व आवास के तहत झुग्गी झोपड़ियां का पुनर्विकास एवं नियमितीकरण करेंगे। साथ ही शहर की सुरक्षा के लिए हर स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर स्मार्ट पोल, तार एवं गड्ढा मुक्त सड़कें आदि अनेक कार्य हमारी प्राथमिकता रहेगी।
कैंट विधायक सविता कपूर ने भी भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एवं सभी वार्डों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की और कहा कि कैंट विधानसभा स्वर्गीय हरबंस कपूर जी की विधानसभा है जिन्होंने लगातार समाज के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते हुए कार्य किया है और इस विधानसभा को विकास की दृष्टि में आगे बढ़ाया है आने वाले समय में हमारी सरकार कैंट विधानसभा की प्रत्येक समस्या के लिए खड़ी है और मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं अपनी विधानसभा के सभी वार्डों को आदर्श वार्ड बनाकर विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए कार्य करू।
कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश और हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें एक युवा मुख्यमंत्री का नेतृत्व प्राप्त हुआ है हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने लगातार अपने कार्यकाल में अभी तक जितने भी निर्णय लिए हैं वह सब निर्णय जनता को समर्पित हैं जनता के लिए हैं उनका एक ही लक्ष्य है कि उत्तराखंड राज्य देश में विकास की दृष्टि से सबसे आगे रहे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगातार अपने कार्य के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है मेरा संकल्प है कि आने वाले समय में महानगर देहरादून को स्वच्छ हरित दून के रूप में विकसित करूं।
इस दौरन विधायक सविता कपूर, भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी , आदित्य चौहान, विनय गोयल, मण्डल अध्यक्ष सुमित पाण्डेय, पार्षद प्रत्याशी महेंद्र कौर कुकरेजा, पार्षद पति सुरेंद्र कुकरेजा, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।