खबरनामा/देहरादूनः देहरादून नगर निगम के ” डोईवाला विधानसभा ” में नकरौंदा क्षेत्र में ” दुर्गा महिला रामलीला समिति ” द्वारा ” महिला रामलीला ” का आयोजन चल रहा है। आज के रामलीला में “लक्ष्मण शक्ति दिवस ” में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता व श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने रामलीला समिति के सदस्यों व क्षेत्रीय कांग्रेस नेताओ के साथ रामलीला में प्रतिभाग किया। आज रामलीला के लक्ष्मण शक्ति दिवस में मेघनाथ – लक्ष्मण संवाद, संजीवनी बूटी दर्शय को दर्शकों ने बहुत सराहना करी।
रामलीला के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता व श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास रामलीला से है और हमने भी अपनी रामलीला में पहली बार महिला किरदारों को मौका दिया और हर वर्ष एक रामलीला दिवस – ” मातृशक्ति सम्मान दिवस ” के रूप में मनाया जाता है। मातृशक्ति के महिला-रामलीला में इस प्रयास से यह संदेश भी दिया जा रहा है कि महिलाएँ हर क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रही हैं। महिला – रामलीला के आयोजकों को भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में दुर्गा महिला रामलीला समिति की अध्यक्ष संगीता नेगी, राकेश राणा, अतिथिगणों में अभिनव थापर , NSUI के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह नेगी, राहुल खरोला, रामलीला समिति के सदस्य गिरीश पैन्यूली, सरिता जुयाल व अन्य ने भाग लिया।