चारधाम यात्राः टूट रहा परिवहन कारोबारियों का सब्र, कैंप में रुके तीर्थयात्रियों ने किया हंगामा

Spread the love

खबरनामा/ देहरादूनः ऋषिकेश परिवहन कारोबारियों और तीर्थयात्रा के लिए आये यात्रियों ने शुक्रवार को ISBT स्थित पंजीकरण कार्यालय मे जमकर हंगामा किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने यात्रा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये।

यात्री और परिवहन कारोबारियों का कहना था कि सरकार और प्रशासन इस यात्रा काल मे पहले दिन से ही फेल होती नजर आ रही है। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। बताया कि ट्रांजिट कैंप में बसे भी उपलब्ध हैं, लेकिन प्रशासन यात्रियों को रोकने के साथ साथ बसों का संचालन भी नहीं करने दे रही है। जिससे दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जो यात्री रजिस्ट्रेशन करवा भी चुके हैं उन्हें भी वे वजह कैंप मे रोका गया है।

बता दें,7 दिन पूर्व शुरू हुई चारधाम यात्रा मे लाखों तीर्थ यात्री उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। धाम मार्गो पर उमड़ रही भीड़ और लग रहे लम्बे जाम के चलते प्रशासन ने आगामी 20 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए काउंटर बंद कर दिए हैं। ऐसे मे ऋषिकेश पंजीकरण परिसर मे यात्रियों का हुजूम जमा होता ही जा रहा है।

परिवहन कारोबारियों और अधिकारियों के बीच लगभग एक घंटे की वार्तालाप होने विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया। मौके पर मौजूद मनोज ध्यानी. नवीन चंद रमोला, विनोद भट्ट, संदीप गुप्ता, पंकज शर्मा, महेश शर्मा, रवि जैन आदि उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *