CBSE Board: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का फाइनल शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया है. इससे पहले बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की संभावित डेट की जानकारी दी थी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 के बीच होगी. इसे सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा भी कहा जाता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का विस्तृत शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया है.
सीबीएसई 12वीं के सभी विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा एक ही दिन यानी 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी. सीबीएसई इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे के बीच होगी. लेकिन हिंदुस्तानी म्यूजिक, पेटिंग, कर्मिशयल आर्ट, कथक-डांस, भरतनाट्यम-डांस, ओडिसी-डांस, योग, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगी.
15 जुलाई- सोशल साइंस
16 जुलाई- हिंंदी
18 जुलाई- साइंस
19 जुलाई- मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड व मैथमेटिक्स बेसिक
20 जुलाई- अंग्रेजी
22 जुलाई- उर्दू समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं, संस्कृत, कंप्यूटर ऐप्लिकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी