शामली जनपद में कैराना से सपा प्रत्याशी इकरा हसन के फोटो पर पाकिस्तान से संबंधित गलत टिप्पणी लिख कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मोहल्ला आल दरम्यान निवासी इकरा हसन कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी है। बुधवार को इकरा हसन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि फेसबुक पर एक आईडी से उसकी फोटो वायरल की गई है।
एक दिन पहले समाजवादी पार्टी की कैराना लोकसभा प्रत्याशी इकरा हसन ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात युवक ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बना कर उसकी फोटो लगा दी। साथ ही आरोपी ने उसकी फोटो पर पाकिस्तान से संबंधित गलत टिप्पणी लिख दी, जिससे उसको मानसिक अघात पहुंचा और उसकी छवि धुमिल हो रही है।
वहीं, इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। साथ ही फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बंद कराने के लिए साइबर सेल ने फेसबुक को रिपोर्ट भेज दी है।