कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के रोकने पर भी नहीं रुके उनियाल, आखिर ऐसा क्या हुआ ऐसा?
देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में आज जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। बैठक सुबह 11 बजे से शुरू है। जहां ये मंत्रिमंडल की बैठक कई मायनों में बेहद खास रहने वाली है। वहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एकाएक कैबिनेट बैठक को छोड़कर चले गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सचिवालय में जहां एक और सारे कैबिनेट मंत्री बैठक के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बैठक शुरू होने ही जा रही थी कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल इस बैठक को छोड़कर अचानक जाने लगे। ऐसे में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बैठक शुरू होने के समय ही उनके जाने के वजह पर उन्हें रोक कर वजह पूछी तो उन्होंने स्वास्थ्य ठीक ना होने का संकेत दिया और अपने सरकारी वाहन से सचिवालय छोड़कर सीधे रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री के पीआरओ उन्हें जांच कराने दून अस्पताल ले गए है।
मंत्रिमंडल की इस बैठक में प्रदेश के मलिन बस्तियों को अस्थाई रूप से राहत देने के लिए सरकार अध्यादेश के अवधि को बढ़ाने पर निर्णय ले सकती है. क्योंकि मलिन बस्तियों के अध्यादेश का कार्यकाल 23 अक्टूबर 2024 यानि आज समाप्त हो रहा हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मलिन बस्तियों को अस्थाई रूप से बचाने के लिए अध्यादेश ला सकती है
गौरतलब है कि धामी मंत्रिमंडल की बैठक इससे पहले 11 सितंबर को होनी थी, लेकिन किसी कारणों ने बैठक को कैंसिल कर दिया गया था. इसके बाद 21 सितंबर की रात को आनन-फानन में कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कुछ ही प्रस्तावों पर मुहर लगी थी।ऐसे में करीब एक महीने के बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, जिसमें दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.