घायलों से अस्पताल मिलने पहुंचे सीएम धामी, घायलों का हाल चाल जान अधिकारीयों को दिए ये निर्देश
खबरनामा ऑनलाइन/खटीमाः उधमसिंह नगर के खटीमा चटिया फार्म में मुख्यमंत्री के सभास्थल के लिए जा रही एक बस बिगराबाग चौराहे के पास ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार करीब 22 बच्चे घायल हो गए। घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी हालात सामान्य है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह भी घायल बच्चों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे।
रविवार की सुबह खटीमा के बिगराबाग बाईपास चौराहे में बस व ट्रक की हुई दुर्घटना में घायल हुए लोगो का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक अस्पताल खटीमा पहुंच कर हाल जाना। इसके साथ ही चिकित्सा अधीक्षक से सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।दुर्घटना में निजी संस्थान के घायल हुए लगभग 20 छात्र छात्राओं से सीएम धामी एक एक कर अस्पताल वार्ड में मिले। वहीं उन्हे जल्द स्वस्थ होने के लिए ढाढस बंधाया।
सीएम धामी ने सभी घायलों के स्वास्थ्य व इलाज के विषय में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी पी सिंह से जहां जानकारी ली।वही अभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए।इसके उपरांत सीएम अस्पताल से रवाना हो गए। वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद अस्पताल पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चों के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया।