खबरनामा/ देहरादून: उत्तराखंड में वनाग्नि को लेकर सीएम धामी ने सख्त रुख अपना लिया। चुनाव प्रचार छोड़ दून लौटे सीएम ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर सख्त कदम उठाया है। सीएम ने जहां नाग्नि की घटना में लापरवाही बरतने वाले एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों के सस्पेंशन के निर्देश दिए हैं वहीं वनाग्नि पर लगाम लगाने, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें- देहरादून में पटाखों के गोदाम में लगी भीषण आग, यहां दो दुकानें भी जलकर हुई खाक
दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को वनाग्नि, चारधाम यात्रा और पेयजल आपूर्ति की चुनौतियों से पार पाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन की न सिर्फ जानकारी ली, बल्कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश भी दे डाले। ऐसे में जहां विभाग में हड़कंप मच गया है वहीं शाम तक इन अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें-जलते जंगल वनमंत्री नदारद, आखिर कब और कैसे बुझेगी आग
सीएम ने कहा कि बैठक के दौरान अधिकारियों ने जो रिपोर्ट रखी है, उसके अनुसार वनाग्नि आधी से भी कम हो गई है. वनाग्नि की रोकथाम के लिए सभी जिलाधिकारियों और शासन के आला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें. सीएम ने कहा कि जो लोग वनाग्नि की घटनाओं को कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.