BREAKING: सीएम धामी ने बुलाई हाईलेवल बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Spread the love

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी राजनैतिक कार्यक्रम स्थगित कर चारधाम यात्रा को लेकर अहम बैठक बुलाई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के जिला अधिकारी भी इस बैठक में जुड़े। बैठक में सीएम ने  चारधाम यात्रा को लेकर कड़े निर्देश दिए है। उन्होने चारों धामों में वीआईपी दर्शन की रोक को एक सप्ताह और बढ़ाया है। अब 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई गई है। साथ ही सीएम ने अधिकारियों को फील्ड में जाने के  निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार दोपहर सचिवालय पहुंचे और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी लेने के साथ ही दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इससे पहले सुबह मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारधाम यात्रा को लेकर जरूरी जानकारी दी। मंदिर से 200 मीटर तक मोबाइल प्रतिबंधित रहेंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में दिशा -निर्देश जारी करते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएस ने मकहा कि बहुत ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं। इस दौरान कई लोग ऐसे भी पहुंच रहे जो आस्था नहीं बल्कि केवल घूमने के लिए आ रहे हैं और उनकी कुछ हरकतों की वजह से लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। कहा कि इस बात का विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि यहां आस्था को कोई ठेस न पहुंचाया। धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *