BREAKING: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक की मौत, पांच की हालत गंभीर

Spread the love

बिजनौर। हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव गंगोड़ा जट के जंगल में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ आग लग गई। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार झुलस गए।

सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाया। पुलिस अफसरों ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायलों को एक चिकित्सक के पास उपचार कराया जा रहा है। पटाखों की पैकिंग करते समय हुए घर्षण की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है।

झालू-गंगोड़ा मार्ग में जंगल में नहटौर निवासी अकबर अब्बास की तिल्ली बम बनाने वाली फैक्ट्री है। ग्रामीणों के अनुसार इस पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह करीब पांच श्रमिक पटाखा बना रहे थे। अचानक पटाखा की बारूद में धमाका हो गया। तेज धमाके के साथ आग लग गई। धमाके से श्रमिक झुलस गए।

हादसे में शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी अमित कुमार पुत्र कुलवीर की मौके हो गई, जबकि अन्य झुलस गए। तेज धमाके से सीमेंट का टीन शेड की छत तक उड़ गई। आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर बमुश्किल काबू पाया।

सूचना पर दमकल की गाड़ियों भी मौके पर पहुंच गई। हल्दौर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। झुलसे लोगों को एक निजी चिकित्सक के यहां भेजा गया। घायल भी आसपास के गांव के रहने वाले हैं। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी और हल्दौर पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

एएसपी सिटी ने बताया कि फैक्ट्री का 2028 तक पटाखा बनाने का लाइसेंस हैं। संभावना है कि पैकिंग के दौरान बारूद में हुए घर्षण होने के चलते हादसा हुआ है। गंभीरता से जांच की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *