देहरादून में सहसपुर थाना क्षेत्र के भाऊवाला में रविवार को सुंदरवन बस्ती में अचानक आग लग गई। इस दाैरान 70 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि झोपड़ी में रहने वाले लोगोंं ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे।सूचना मिलते ही सेलाकुई फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इस दाैरान 70 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेलाकुई को सूचना प्राप्त हुई कि सहसपुर के भाऊवाला क्षेत्र सुंदरवन के पास झुग्गी झोपड़िया में अचानक से आग लग गई है जिससे सम्भवत: कोई बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई, पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा क्षेत्राधिकार प्रेमनगर भी मौके पर पहुंचे तथा फायर स्टेशन सेलाकुई से दमकल के वाहनों को मौके पर पहुंचने हेतु सूचना दी गयी।
वहीं पुलिस टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुए झोपड़ियां के अंदर फंसे व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकल गया । मौके पर दमकल के वाहनों द्वारा आग पर काबू पाया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, मौके पर आग से कई झोपड़ियां जल गई है तथा अन्दर रखा सामान भी जल गया है आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।
बता दें कि यहां 2022 में भी भीषण अग्निकांड हुआ था। तब भीषण आग में 45 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी। आग बुझाने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। पीड़ित परिवारों को भाऊवाला के एक मंदिर परिसर में शिफ्ट कराया गया है।
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही लक्ष्मण चौक स्थित खुडबुड़ा बस्ती में सिलेंडर फटने के कारण भयानक आग लग गई। आग लगने के कारण सारा सामान जल गया। बताया जा रहा है कि 8 से 10 छोटे सिलेंडर फटने के कारण आग लगी। करीब 30 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई थी। किसी तरह मकान के अंदर रह रहे करीब 60 से 70 लोगों को तत्काल रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला गया, लेकिन जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जल चुका था।