मनमोहन सिंह/टिहरी: नई टिहरी के बोराडी नगर पालिका परिषद की समीप तेज रफ्तार वाहन चालक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मारी टक्कर जिसमें एक महिला उम्र 40 वर्ष और दो छोटी-छोटी बालिकाएं उम्र 12 वर्ष हैं जिनको जिला अस्पताल लाया गया जहां पर एक ही परिवार के तीन सदस्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ा दम , दो अन्य लोग हुए घायल जिनको उपचार के बाद दी छुट्टी
03 की डेथ हो गयी है। चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक
- रीना नेगी पत्नी रविंद्र नेगी उम्र 40 वर्ष
- अग्रिमा नेगी 10 वर्ष पुत्री सुरेंद्र सिंह नेगी
- अन्विता नेगी 07 वर्ष पुत्री सुरेंद्र सिंह नेगी
निवासी 8-डी, 412, बोराडी नई टिहरी
वाहन संख्या UK09 9970 वैगन आर चालक देवी प्रसाद चमोली (प्रभारी BDO जाखणीधार)