केंद्रीय विद्यालय में पुस्तक मेले का आयोजन, विद्यार्थियों से की ये अपील

Spread the love

रायवाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा की पुस्तक केवल ज्ञान का स्रोत नहीं बल्कि विचारों और संवेदनाओं को विकसित करने का एक माध्यम है।

सोमवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने पुस्तकों की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा की पुस्तक केवल ज्ञान का श्रोत नहीं बल्कि विचारों और संवेदनाओं को विकसित करने का भी सबसे बड़ा माध्यम है। इस मेले में बच्चों को नई-नई जानकारी से अवगत कराया गया और उनकी पढ़ने की आदतों को प्रोत्साहित किया गया।

प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस तरह के मेलों के आयोजन से बच्चे अपनी रुचि और पसंद के अनुसार पुस्तक चुन सकते हैं। जिनके माध्यम से बच्चों को बौद्धिक और मानसिक विकास में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक समय में जब डिजिटल माध्यमों का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में पुस्तकों का महत्व कम नहीं हुआ है। पुस्तक आज एक स्थाई साथी की तरह होती है जो विद्यार्थियों को हमेशा ज्ञान और मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा की पुस्तक मेले का पूर्ण लाभ उठाएं। मेले में साहित्य, विज्ञान, कला और संस्कृति से संबंधित कई पुस्तकों का संग्रह उपलब्ध रहा। जिसके माध्यम से बच्चों को विभिन्न विषयों पर गहन जानकारी प्राप्त करने का अवसर भी मिला। इस दौरान विद्यालय की उपप्राचार्य संतोष कुशवाहा, रुचि देवी आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *