Tehri: खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, बाल वैज्ञानिकों ने किया अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन

Spread the love

मनमोहन सिंह/नई टिहरी:

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव/विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली में हुआ। महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान क्विज एवं विज्ञान ड्रामा जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं ।

प्रतियोगिता का विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान ड्रामा का विषय मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की एससीईआरटी देहरादून द्वारा निर्धारित किया गया था। जिसमें विकासखंड के अनेक प्रतिभाशाली बाल वैज्ञानिकों ने अपने सृजनात्मक कौशलों एवं नवाचारी विचारों का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना सुमेर सिंह कैंतुरा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा बच्चे अपने दूरदर्शी वैज्ञानिक दृष्टिकोणों से समाज के हित के लिए अनेक नवीन तकनीकों एवं अविष्कारों को मूर्त रूप दे सकते हैं।
ब्लॉक विज्ञान समन्वयक आशुतोष सकलानी ने सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विज्ञान संबंधी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने की बात कही।

कार्यक्रम के समापन से पूर्व सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए विज्ञान प्रदर्शनी उप विषय खाद्य,स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्रत्यक्ष डबोला हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली, द्वितीय स्थान आदर्श उनियाल रा उ मा वि हडियाणा तल्ला, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्रीतिका भट्ट राइंकॉ अखोड़ी, द्वितीय स्थान प्रियांशी राबाइंकॉ घनसाली, उपविषय परिवहन एवं संचार के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अंकुश पंवार राउमावि निवाल गांव, द्वितीय स्थान गौरव पंवार हिमालयन जउमावि चमियाला, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राची हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली, द्वितीय स्थान शुभम राइंकॉ घुमेटीधार, उपविषय प्राकृतिक खेती के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान विकास पंवार राउमावि पोखार, द्वितीय स्थान शिवानी जजूहा थार्ती नैलचामी, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान दीक्षिता हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली, द्वितीय स्थान जिया राबाइंकॉ घनसाली, उपविषय आपदा प्रबंधन के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान आरव पेटवाल राइंकॉ घंडियालधा, द्वितीय स्थान आयुष राणा राइंकॉ धोपड़धार, सीनियर वर्ग में नयनदीप हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली, द्वितीय स्थान अंशुल राइंकॉ कुमशिला, उपविषय गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणनात्मक चिंतन के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान गौरव हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली द्वितीय स्थान आयुष नेगी राइंकॉ बनचुरी, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान विवेक नेगी राइंकॉ मगरौं,
द्वितीय स्थान गौरव और विनीत राइंकॉ केमरा केमर, उपविषय कचरा प्रबंधन के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अंशुल रावत हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली, द्वितीय स्थान सज्जन हिजउमावि चमियाला, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान राशिका राइंकॉ घुमेटीधार, द्वितीय स्थान तनीषा राबाइंकॉ घनसाली, संसाधन प्रबंधन के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान संप्रीति राउमावि लस्यालगांव द्वितीय स्थान अंशिका राउमावि पाख, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान रितम्भरा राइंकॉ अखोड़ी, द्वितीय स्थान ओम आर्य हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली ने हासिल किए।

विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग वर्ग में प्रथम स्थान अंकुश, आदित्य अमीषा रा उ मा वि रौंसाल, द्वितीय स्थान आदित्य, हिमांशु, आर्यन रा इं कॉ केमरा केमर, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्रज्ञा, नेहा, अंशुल हिमालयन इंग्लिश स्कूल घनसाली, द्वितीय स्थान रा इं कॉ चमियाला ने हासिल किए।

विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रा उ मा वि गोना तथा द्वितीय स्थान रा इं कॉ मगरौं के छात्र छात्राओं ने हासिल किए।

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों एवं निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। यह सभी छात्र छात्राएं जिला स्तर में प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर हिमालयन इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक सुधीर नौटियाल, प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद राजपूत, विज्ञान समन्वयक जूनियर विनोद बडोनी, मनोज रमोला, बॉबी श्रीवाल, जया डिमरी, बबीता पुरोहित, दीपक कपूर, विजय रमोला, अभिषेक प्रभाकर, मंजीत आर्य, मदनमोहन बसलियाल, राजाराम गोदियाल, हरीश रावत, शैलेंद्र गैरोला, प्रवेश बिजल्वाण, गिरिश उनियाल यसवीर डबोला, लक्ष्मी रावत, उर्वशी पंवार, कामना जोशी, ममता शाह, विनीता कोटनाला आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *