भाजपा सरकार साइबर वेबसाइटों की सुरक्षा में भी नाकाम, ठप हुए कामः विकास नेगी

Spread the love

देहरादूनः उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया आई टी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि उत्तराण्ड में साइबर हमले से सरकारी कामकाम पिछले तीन दिनों से ठप्प पडे़ हुए है।

राज्य में सरकारी कामकाज पूरी तरह अवरूद्व हो रहे है। उन्होंने कहा आईटीडीए के डेरा सेंटर से होस्ट होनी वाली सभी 186 एप्लिेशन और वेबसाइट बन्द है, जिसमें मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर दर्ज होने वाली शिकायतों के साथ सचिवालय में भी ई फाईलिंग का भी काम पूरी तरह अवरूद्व हुआ हैं।

उन्होंने कहा पर्यटन विभाग सहित जनता के अपुणी पोर्टल के तहत बनने वाले जरूरी प्रमाण पत्र भी पिछले 3 दिन से नही बन पा रहे हैं। जिससे पूरा सरकारी डाटा सामाप्त भी हो सकता हैं। इन्होंने कहा साइबर हमला कर किसी भी नेटवर्क कंप्यूटर सिस्टम या डिजिटल डिवाइस तक अनाधिकृत पहॅुच के माध्यम से डेटा एप्लिकेशन या अन्य परिसंपत्तियों को चुराने, उजागर करने, बदलने, अक्षम करने या नष्ट करने का जानबूझकर किया गया प्रयास है।

उन्होंने कहा कि इस तरह से साइबर हमलावार महत्वपूर्ण डाटा को चुराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। महिलाओं के साथ आये दिन बलात्कार, हत्या और छेड़छाड़ की घटना आम हो गई हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।सरकार जो डिजिटल करने का जो दावा कर रही है व पूर्ण रूप से फेल हो चुका है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *