लालकुआ: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की तीसरी एतिहासिक जीत और जम्मू-कश्मीर में पार्टी की शानदार सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है तो वहीं लालकुआँ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता पवन चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को हार्दिक बधाई दी है।
यहाँ लालकुआँ स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एंव भाजपा के दिग्गज नेता पवन चौहान ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की सुदृढ़ता का परिणाम है. भाजपा ने विकास, जनकल्याण और राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, जिसका नतीजा यह तीसरी ऐतिहासिक जीत है।
उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान नवरात्री का पवित्र त्यौहार के व्रत चल रहे है ऐसे में मां दुर्गा का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिला है धीरे-धीरे हमारी पार्टी इसी तरह अन्य राज्यों में भी बहुमत लेगी और सरकार बनाएगी बीजेपी के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है सदस्यता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जितने ज्यादा लोग एकजुट होंगे उतना ही ज्यादा विकास देश का होगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया है, जिससे राज्य में विकास को एक नई दिशा मिली है साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हुए चुनावों में भाजपा की शानदार सफलता को राज्य की जनता का पार्टी में विश्वास का प्रतीक बताया । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को हार्दिक बधाई दी है।