बिजनौर उलेमाओं ने दरगाह पहुंच लिया सालाना मजलिसों की तैयारियों का जायजा, कही ये बात

Spread the love

मौलाना सय्यद मेहदी ने की दरगाह कमेटी अध्यक्ष इरम जैदी, सचिव मौलाना कसीम की सराहना, देखें VIDEO

खबरनामा/ बिजनौरः जोगीरम्पुरी दरगाह आलिया में आयोजित सालाना मजलिसों की तैयारियां जोरों पर है। बिजनौर उलेमाओं के प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान जहां दरगाह में देश के अमन-चैन की दुआएं मांगी तो वहीं दरगाह कमेटी सचिव की तारीफ की। 

 बता दें कि दरगाह आलिया जोगिरम्पुरी में 23 मई से सालाना मजलियों का आगाज हो रहा है। जिसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को जिला बिजनौर के तमाम मौलानाओं ने दरगाह पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एक रुहानी शख्सित मौलाना कसीम को दरगाह कमेटी सचिव की जिम्मेदारी सौंपने पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अली जैदी, मौलाना कल्बे जव्वाद, कमेटी अध्यक्ष इरम अली जैदी,, शमील शम्सी की पहल की सराहना की साथ ही उन्हें दुआओं से नवाजा।

इस दौरान सय्यद मेहदी ने दरगाह कमेटी सचिव मौलाना कसीम की सराहना करते हुए कहा कि वह बेहतरीन शख्सियत है। दरगाह के लिए रात- दिन एक कर रखा है। वह लगातार जायरिनों की सहुलियत के लिए काम कर रहे है। दरगाह में विकास हुआ है।  उन्होंने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अली जैदी, मौलाना कल्बे जव्वाद का शुक्रिया अदा किया। कि उन्होंने एक आलिमे दीन को ये जिम्मेदारी सौंपी है। जिसे वह बाखुबी निभाएंगे।

वहीं सचिव मौलाना कसीम ने कहा कि चार रोजा मजलिस को खिताब करने के लिए आने वाले उलमाओं के ठहरने और मजलिस के संबंध में कमेटी की तैयारियों के बारे में बताया। उनकी पूरी कोशिश है की जायरिनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वह सब व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए जुटे हुए है। मजलिस के दौरान जायरीनों के ठहरने और उन्हें जियारत के दौरान जरूरी सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई।

इस दौरान संयुक्त सचिव मौलाना फिरोज नकवी, अब्बास साहब बुकनाला, शजर अब्बास नोगावा, जव्वाद हैदर बिजनौर, आहद जैदी सधावली, मिसम नगली, जाहीरूल हसन कोतवाली, फिरोज हैदर जोगीरमपुरी, मीसम रजा, ऊरूज अब्बास बिलासपुर, डॉ. आफताब भादेडा, कमरअब्बास बिजनौर, इमरान अली मुरादाबाद, अहमद रजा मुरादाबाद, जावेद अली मुरादाबाद, असद अब्बास मेमन आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *