बिजनौर लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ दो दिन बचे हैं। जिसके चलते मतगणना की तैयारी जोरों पर है। बिजनौर जिले की दोनों लोकसभा बिजनौर और नगीना की मतगणना बिजनौर के नजीबाबाद रोड स्थित सेंट्रल वेयर हाउस में होगी।
जहां करीब डेढ़ हजार कर्मचारी को लगाया गया है इसके लिए 10 हाल चिन्हित किए गए हैं इनमें आठ में ईवीएम और दो हाल में पोस्ट बैलेट की गिनती की जाएगी। काउंटिंग रुम में 14 टेबल लागये गए है । जबकि 4 जून को काउंटिंग होगी। जिसके लिए डीएम अंकित अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन वेयर हाउस का लगातार जायजा ले रहें हैं।