बिजनौर: पुलिस और गौकश के बीच जंगल में हुई मुठभेड़, पुलिसकर्मी-आरोपी घायल

Spread the love

लंबे समय से फरार चल रहा था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने कांबिंग कर जंगल में घेरा

बिजनौर से बड़ी खबर आ रही है। यहां थाना स्योहारा पुलिस ने पुलिस मुठभेड के दौरान पशु चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध शस्त्र व जिंदा खोखा कारतूस बरामद किया है। मुठभेड में घायल पुलिसकर्मी और आरोपी को उपचार हेतु जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया है, जिनकी हालत खतरे से बाहर है। 

सीओ सरवन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज सोमवार सुबह प्रातः लगभग 03.00 बजे नरावली नहर पुलिया के पास थाना स्योहारा पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली पुलिस टीम के आरक्षी की बाजू में लगी तथा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग की गई। तो आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी तथा उसको एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस तथा दो जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपी की पहचान सुभान उर्फ भूरा पुत्र बाबू उर्फ उस्मान निवासी भनेड़ा थाना किरतपुर जनपद बिजनौर के रूप में हुई है । अभियुक्त सुभान थाना स्योहारा एवं थाना किरतपुर पर पंजीकृत पशु चोरी के अभियोगों में वांछित है तथा थाना किरतपुर का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट संख्या 37ए) है, जिसके विरुद्ध जनपद बिजनौर में विभिन्न थानों पर पशु चोरी एवं गम्भीर धाराओं में 15 अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 12/13.02.2024 की रात्रि में मैंने अपने साथी 1. शखावत पुत्रसराफत, 2. सराफत पुत्र मौ० सद्दीक व 3. रागिब पुत्र साबिर निवासी मौ० फैजुल्लापुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर के साथ मिलकर एक भैंस चोरी की थी। घटना के सम्बन्ध में थाना स्योहारा पर मु0अ0सं0 72/24 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत है, जिसमें दिनांक 30.03.2024 को अभियुक्त के अन्य तीन साथियों शराफत, सखावत व रागिब को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

दिनांक 29/30.03.2024 की रात्रि में अभियुक्त सुभान उपरोक्त ने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर मौ० फैजुल्लापुर कस्बा स्योहारा से 02 भैस व एक कटिया चोरी की थी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्योहारा पर मु0अ0सं0 129/24 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत है। उपरोक्त घटना में अभियुक्त के अन्य तीन साथियों शराफत, सखावत तथा रागिब को घटना में प्रयुक्त गाडी तथा चोरी की गयी भैंस/कटिया सहित गिरफ्तार किया जा चुका है।

दिनांक 12.03.2024 की रात्रि में अभियुक्त सुभान ने अपने साथी शखावत के साथ मिलकर थाना किरतपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भनेडा से एक कटिया व एक भैंस चोरी की थी, जिसके सम्बन्ध में थाना किरतपुर पर मु०अ०सं० 127/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत है। उक्त घटना से सम्बन्धित चोरी की गयी भैंस को अभियुक्त सुभान द्वारा अमरोहा में बेच देना बताया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *