राशनकार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस दिन तक जमा कराएं अपने दस्तावेज,पढ़ें डिटेल्स

Spread the love

मनमोहन सिंह रावत/नई टिहरी: जनपद टिहरी गढवाल में पंजीकृत प्रवासी मजदूर/असंगठित श्रमिक जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, वे दिनांक 05 अगस्त 2024 तक अपने से सम्बन्धित राजकीय अन्न भण्डार/पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में सम्पर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा करवा लें, ताकि उनके राशन कार्ड जारी किये जा सकें।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनोज कुमार डोभाल ने बताया कि मा. उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में ई-श्रम पोर्टल के अन्तर्गत जनपद में पंजीकृत प्रवासी मजदूर/असंगठित श्रमिकों के राशन कार्ड जारी किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अनुपालन में ऐसे श्रमिकों के राशन कार्ड बनाये जाने हैं, जिनका ई-श्रम पोर्टल पर नाम दर्ज है, किन्तु उनके राशन कार्ड नहीं बने हैं।

उन्होंने ई-श्रम पोर्टल के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढवाल में पंजीकृत प्रवासी मजदूर/ असंगठित श्रमिकों को सूचित करते हुए कहा कि जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, वे दिनांक 05 अगस्त 2024 तक अपने से सम्बन्धित राजकीय अन्न भण्डार/पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में सम्पर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा कर लें, जिससे कि उनके राशन कार्ड जारी किये जा सकें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *