देहरादून। अगर आप अपने बच्चे को मुफ्त में अच्छी शिक्षा दिलाने चाहते है तो आपके लिए काम की खबर है। बता दें कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम Uttarakhand RTE के तहत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन की तिथियां तय कर दी गई हैं। आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में अपवंचित एवं कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए 25 प्रतिशत सीटें कक्षा एक या इससे छोटी कक्षाओं में आरक्षित की गई हैं।
प्रवेश प्रक्रिया के तहत विद्यालयों एवं अभिभावकों की ओर से www.rteonline.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना है। निजी विद्यालयों की ओर से पोर्टल पर 13 से 25 फरवरी तक पंजीकरण किया जाना है। जबकि छात्रों या अभिभावकों की ओर से पोर्टल पर चार से 25 मार्च तक पंजीकरण किया जाना है। इसके बाद निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए पांच अप्रैल को राज्य स्तर पर लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
■ ऑनलाइन पोर्टल पर 13 से 25 फरवरी तक हो सकेंगे पंजीकरण
■ पांच अप्रैल को राज्य स्तर पर लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी
ये दस्तावेज हैं जरूरी
ऑनलाइन आवेदन करते समय बच्चों से जुड़े कुछ दस्तावेज अनिवार्य रूप से आपको अटैच करने होंगे. इन दस्तावेजों में परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं।
यदि आप अपने बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश दिलाना चाहते हैं, तो इस स्थिति में बच्चे की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2024 को 6 साल पूरी होनी चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें की मांगे गए सभी दस्तावेज अनिवार्य रूप से ऑनलाइन उपलब्ध कराने होंगे।
बता दें कि अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.rteonline.uk.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की एक कॉपी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी जमा करनी होगी.