देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगातार बड़े हादसों की खबरे आ रही है। अभी छः लोगों की एक साथ मौत को लोग भूले भी नहीं थे। सबकी जुबां पर हादसे की ही चर्चा थी तो वहीं बुधवार रात को फिर दर्दनाक हादसा हो गया। आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास करीब पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में जहां एक की मौत हो गई तो वहीं कई लोग घायल हो गए। तो वहीं मामले में सैल्स टैक्स चालक विभाग पर गंभीर आरोप लगे है। कार चालक ने सेल्स टैक्स विभाग के कर्मियों और कंटेनर चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही मामले में कार्यवाही की मांग की है।
कार चालक फुजैल निवासी हरिद्वार बाईपास रोड संस्कृति लोक कॉलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह 13/1/2024 को समय लगभग १० बजे रात्री में अपने UK07 FW2531 से कुरुक्षेत्र से देहरादून आ रहा था। इस दौरान आशरोडी से आगे सेल्स टैक्स कर्मचारी द्वारा बीच रोड़ पर बैरियर सरका दिया गया। जिससे कार के आगे चल रहे एक पिकअप द्वारा अचानक ब्रेक लगाया। जिसके बाद उन्होंने भी ब्रेक लगा दिया। जिससे कि उनके पीछे से तेजी से आ रहे कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दूसरी तरफ चली गयी तथा उक्त कन्टेनर द्वारा पिकअप वाहन को टक्कर मारकर दूसरी तरफ फेक दिया गया।
वही सड़क पर दो अन्य बडे वाहन खडे थे । जिनकी चौकींग सेल्स टेक्स विभाग द्वारा की जा रही। इन दोनो वाहनों को भी कंटेनर ने टक्कर मारी। जिससे वह आगे पोल से टकरा गये । उक्त घटना को पिकअप वाहन चालक सुख देव तथा उसका पुत्र सुधाशु और दो सेल्स राग को कमचारी घायल हुए तथा उपचार के दौरान पिकअप चालक की मृत्यू ही गयी।