देहरादूनः उत्तराखण्ड राज्य से बड़ी खबर खबर आ रही है। शासन ने दिवाली की छुट्टी को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। बता दें कि शासन द्वारा दीपावली पर्व हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में संशोधन किया है। दिवाली की छुट्टी अब 31 अक्टूबर को रहेगी।
जारी आदेश में लिखा है कि दिनांक 01 नवम्बर, 2024 (शुक्रवार) में संशोधन करते हुए दिनांक 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उक्त के अतिरिक्त दिनांक 01 नवम्बर, 2024 को कार्यालय यथावत् खुले रहेंगें।