524.70 एकड़ भूमि पर सरकार ने दिया भौतिक कब्जा, अब जल्द होंगे ये काम
देहरादूनः उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट आथॉरिटी ऑफ इंडिया को 524.70 एकड़ भूमि पर भौतिक कब्जा दे दिया है। जिसके बाद अब जल्द ही यहां सर्वे और निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
दरअसल उत्तराखण्ड सरकार ने एयरपोर्ट आथॉरिटी ऑफ इंडिया को 524.70 एकड़ भूमि पर भौतिक कब्जा दे दिया है। एयरपोर्ट आथॉरिटी को जिला प्रशासन व पंतनगर एयरपोर्ट आथॉरिटी द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर 524.78 एकड़ भूमि के कॉर्डिनेट (जमीन का अक्षांश और देशांतर) भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। पंतनगर एयरपोर्ट निदेशक मोनिका डेम्बला ने भूमि पर क़ब्ज़ा लेते हुए कहा कि विस्तारित एयरपोर्ट का सर्वे व निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा।
वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनने जा रहे पंतनगर एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों, उद्यमियों और पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं देने के मकसद से एयरो सिटी का निर्माण किया जाएगा। हालांकि यह अभी साफ नहीं हो सका है कि एयरो सिटी के लिए कितनी जमीन और कितना बजट रहेगा। लेकिन एयरो सिटी बनने से औद्योगिक निवेश में तेजी आने की संभावना रहेगी।