मन मोहन सिंह/टिहरी: टिहरी में नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले को 36 घंटे के अंदर टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
दरअसल दिनांक 29.10.2024 को सांय वादी मुकदमा कीर्ति सिंह निवासी ग्राम कुनेर थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल ने एक लिखित तहरीर अपनी नाबालिग भतीजी उम्र-17 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 28/10/24 को बहला फूसलाकर भाग ले जाने के संबंध में दी
जिसके आधार पर थाना छाम पर तत्काल मु0अ0सं0 14/2024 धारा 137(2) BNS, पंजीकृत कर मामले की जांच की गयी।
मामले की गंभीरता के दृष्टिगत आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चंबा के निकट पर्यवेक्षण में थाना छाम पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए गुमशुदा /अपहृत नाबालिका को अभियुक्त नीरज पुत्र धीरज निवासी ग्राम भल्डीयाना हाल निवासी ग्राम नेरसी कमाद पट्टी जुआ थाना छाम टिहरी गढ़वाल के कब्जे से उत्तराखंड _उत्तर प्रदेश बॉर्डर मंडावर भगवानपुर जनपद हरिद्वार से दिनांक 30/10/24 को सकुशल बरामद किया गया तथा अभियुक्त नीरज उपरोक्त को समय 6:40सांय गिरफ्तार किया गया ।
थाना पुलिस के अथक प्रयास करने के उपरान्त महज 36 घंटे में नाबालिग अपहर्ता को बरामद किया गया । तथा उक्त नाबालिक अपहर्ता से पूछताछ व मेडिकल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(1) BNS व धारा 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई आज दिनांक 31/10/24 कोअभियुक्त नीरज उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
नाम पता अभियुक्त नीरज पुत्र धीरज निवासी ग्राम भल्डीयाना हाल निवासी ग्राम नेरसी कमाद पट्टी जुआ थाना छाम टिहरी गढ़वाल
विवरण पुलिस टीमः-
प्रथम टीम-
1 अ0उ0नि0 जुगल किशोर भट्ट
2 हे0 कां0 78 धर्मेंद्र कुमार
3 म0 हे0 कां0 03 अमृता थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल ।