दरगाहे आलिया नज्फे हिंद जोगीपुरा उपसचिव मौलाना सैय्यद फिरोज़ रज़ा नकवी ने कहा 23 मई से मजालिसो का आगाज़ होने जा रहा है। देश विदेश से आने वाले जायरिनों का इंतजाम बेहतर रहेगा।
मौला अली के रोज़े पर तपती धूप को देखते हुए वाटरप्रूफ टेंट का जायरिनों के लिए इंतजाम दरगाह की कमैटी के जानिब किया गया है। वहीं नये कमेंटी बनाने से हमारा मक़सद केवल जायरिनों की खिदमत करने का मौका मिलेगा।
शिद्दत वाली गर्मी में जायरिनों के लिए ऐसी वाले फ्रिज कूलर पानी का इंतजाम किया गया है कमेटी के लोग जायरिनों के लिए 24 घंटे तत्पर तैयार रहेंगे